देहरादून : उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार अब धीरे-धीरे कम हो रहा है राज्य में आज केवल 263 नए संक्रमण के मामले आए हैं और मौत के मामलों में भी कमी आई है आज राज्य में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि 733 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है। अभी 4876 जांच रिपोर्ट ओं का और इंतजार है राज्य में रिकवरी 94 फ़ीसदी से ऊपर पहुंच गई है जो कि अच्छा संकेत है।
राज्य में आज सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 67 हरिद्वार जिले में 55, और नैनीताल जिले में 23 और उधम सिंह नगर में 15 मामले मिले हैं, कोरोना के कम होते मामलों के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में लगे कर्फ्यू में आवश्यकता अनुसार सरकार ढील देगी। हालांकि 1 सप्ताह और कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इन सबके बीच ब्लैक फंगस बड़ा नासूर बनता जा रहा है जहां कोरोनावायरस आज केवल 7 मरीजों की मौत हुई है वही ब्लैक संगत से 6 मरीजों की मौत हुई है।