उत्तराखंड में 10वी और 12वी के बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा फल को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश…..

देहरादून : कोविड-19 के परिपेक्ष्य में परिषदीय परीक्षा-2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा (कक्षा-12) तथा हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा-10) के रद्द / निरस्त हो जाने के दृष्टिगत उक्त कक्षाओं से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल निर्माण के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा विभागान्तर्गत एक समिति का निम्नानुसार गठन किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं

1 महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड
2 निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून
3 निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड देहरादून 4 सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर

नैनीताल 5 अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ / गढवाल मण्डल
उक्तानुसार गठित समिति परिषदीय परीक्षा-2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा (कक्षा-12) तथा हाईस्कूल परीक्षा ( कक्षा 10) के परीक्षाफल निर्माण के सम्बन्ध में अन्य राज्यों / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० इत्यादि की व्यवस्थाओं / मापदण्डों का सम्यक परीक्षण करते हुए अपनी आख्या / संस्तुति उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *