उत्तराखंड में यहाँ रेलवे स्टेशन पर जीएसटी का छापा, दलालों में हड़कंप, 20 नग माल बिना बिल के मिला…….

देहरादून: दलाल और टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी अक्सर देहरादून रेलवे स्टेशन से माल पार करने की फिराक में रहते हैं। रविवार को अवकाश का फायदा उठाते हुए भी स्टेशन से माल पार करने की कोशिश की गई। लेकिन, राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की एसआइबी ने उनके इरादों पर पानी फेरते हुए छापा मार दिया। इससे दलालों में हड़कंप मच गया। वह माल छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान जीएसटी की टीम ने 30 कार्टन/नग माल कब्जे में लिया है। जिसमें रेडीमेड गारमेंट, बीड़ी और कुछ ऊनी कपड़े हैं।

यह छापेमारी आयुक्त राज्य कर डॉ अहमद इकबाल के निर्देश पर अपर आयुक्त (गढ़वाल जोन) पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त एसआईबी अजय कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त अजय बिरथरे की टीम ने की। कब्जे में लिए गए 30 नग माल में से 20 नग बिना बिल के टैक्स चोरी की नीयत से लाए गए थे। वहीं, 10 नग में बिल पाया गया है। हालांकि, राज्य कर की टीम ने जांच के लिए बिल वाले 10 नग को भी कब्जे में लिया है।

उपायुक्त अजय बिरथरे के अनुसार कब्जे गए माल पर 05, 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी देय है। जिस माल का बिल नहीं है, उस पर नियमानुसार टैक्स की वसूली कर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। कर चोरी की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। छापा मारने वाली टीम में धर्मवीर सिंह, यतीश सेमवाल आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *