उत्तराखंड में मरचूला के पास खाई में गिरी बस, अभी तक 20 से ज्यादा की मौत की सूचना , सीएम धामी ने अधिकारियो को दिए ये निर्देश……

रामनगर: सुबह आठ बजे से पहले काल के ग्रास में समाई बस,बस में सवार थे 42 यात्री। बस हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। नैनीताल जिले के सीएमओ हरीश पंत मोके पर मौजूद स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी घायलों का हाल पूछने अस्पताल पहुचे। इस बस हादसे में 20 लोगो के मरने की सूचना आपदा कंट्रोल को मोके से पटवारी ने दी है।

यात्रियों से खचाखच भरी थी बस।गढ़वाल से चलकर बाया भेरंगखाल मरचूला होते हुए रामनगर जा रही थी बस। मरचूला से पहले कूपी बैंड पर हुआ हादसा।प्रशासन मौके पर।

अभी तक20 से ज्यादा लोगो की मौत होने की सूचना*20 घायल। अल्मोड़ा मौके के लिए रवाना,एस डी आर एफ को भी रवाना किया गया। मुख्यमंत्री धामी में दुर्घटना पर जताया शोक राहत बचाव तेजी से करने के दिये निर्देश।

सीएम धामी बोले *जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

*घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं।रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

– यात्री को वापस रामनगर लेकर आ रही गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस कूपी क्षेत्र के समीप गिरी गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस खाई में गिरी।
बस का नम्बर uk 12 pa 0061

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *