उत्तराखंड में अब पुलिस निकली 2000 कांस्टेबल की भर्ती, 8 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन……

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2000 पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 12वीं पास युवा 8 नवंबर से sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन।

दीपावली पर सरकार ने युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती का तोहफा दिया है। पुलिस और पीएसी में परुष वर्ग के लिए दो हजार पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। समूह ग के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के तहत 8 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2015 तय की गई है।

अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा तिथि में संशोधन होने पर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञाप्न के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 22 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। उत्तराखंड के एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता – 12वीं पास।

कदकाठी
लंबाई
सामान्य, ओबीसी और एससी – 165 सेमी।

पर्वतीय क्षेत्र के लिए – 160 सेमी

एसटी के लिए – 157.50 सेमी।

सीना
सामान्य, ओबीसी और एससी – बिना फुलाए – 78.8 सेमी। फुलाकर – 83.8 सेमी

पर्वतीय क्षेत्र व एसटी के लिए – बिना फुलाए – 76.3 सेमी। फुलाकर – 81.3 सेमी

(5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है)

वेतनमान – 21700-69100 (लेवल-3)

ऐसे करें आवेदन
कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट – दौड़- 20 मिनट में 3 किलोमीटर (पुरुष), 16 सेकंड में 40 मीटर (महिला)

लंबी कूद- 13 फीट (पुरुष) 3 मौके में, 8 फीट 3 मौके में (महिला)

चयन – लिखित परीक्षा, पीईटी पीएसटी।

आवेदन फीस

अनारक्षित – 300 रुपये

उत्तराखंड के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये

अनाथ – कोई फीस नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *