उत्तराखंड के हरिद्वार में दो कैदी फरार मामले में 10 टीमें और SIT टीम का गठन…….
हरिद्वार: हरिद्वार जिला जेल से रामलीला के दौरान दो कैदियों के फरार होने का मामले की गंभीरता को देखते हुए जहा धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया हैं। जिसमे जेल के 6 कार्मिकों को निलंबित किया गया हैं।
वही SSP हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 पुलिस टीमों का गठन कर SIT टीम का भी गठन किया गया हैं।
वही SSP हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि सभी संभावनाओं को तलाशते हुए दोनो कैदियों की तलाश में 10 टीमें दबिश दे रही हैं। उन्होंने बताया हैं एक पंकज नाम का कैदी 302 की सजा काट रहा हैं। साथ ही दूसरा कैदी रामकुमार 364 अपहरण मामले का कैदी हैं।
वही SSP हरिद्वार ने बताया कि पुलिस एक चेलेंज के रूप में इसे ले रही हैं। साथ ही इनके सभी ठिकानों और रिश्तेदारो के घरों पर पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। और जल्द ही दोनो कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगे।