BIG NEWS- उत्तराखंड में 8 जून के बाद इन जिलों में मिल सकती है राहत ,इन जिलों में पाबंदी रह सकती है लागू ,सरकार सब आंकलन कर रही है..
देहरादून : कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद अब देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर जनपदों को कोविड कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है। प्रदेश सरकार, ऐसे जिले जिनमें संक्रमण कम हो रहा है, उन्हें धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है। अब तक कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर जिलों में हाल के दिनों में संक्रमण में तेज गिरावट दर्ज की गई है। एक्टिव दर घटने के साथ इन जिलों में रिकवरी दर तेजी से बढ़ी है। हरिद्वार की संक्रमण दर सबसे कम 2.91% रही है, जबकि चार पर्वतीय जनपदों में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां संक्रमण दर अब भी 10%के ऊपर है। ऐसे में इन जिलों को कुछ और समय कोविड कफ्र्यू की बंदिशें झेलनी पड़ सकती हैं।
प्रदेश में मई के एक पखवाड़े के भीतर जहां 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले थे, वो अब 27 हजार रह गए हैं। सक्रिय मामले कम होते देख सरकार संबंधित जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कह भी चुके हैं कि कम संक्रमण वाले जिलों को कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।
शासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 मई से 30 मई के बीच संक्रमण दर हरिद्वार में 2.91%, बागेश्वर में 3.99%, चंपावत में 4.78%, यूएसनगर में 5.13% और देहरादून में 5.35% रही। रिकवरी के मामले में बेहतर प्रदर्शन वाले इन जिलों को सरकार कफ्र्यू में ढील दे सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी में संक्रमण दर 5.83%, रुद्रप्रयाग में 8.36%, टिहरी में 8.58%, नैनीताल में 8.75% है। अन्य जिलों में संक्रमण का यह आंकड़ा पौड़ी में 10.54%, अल्मोड़ा में 10.33%, पिथौरागढ़ में 10.26% व चमोली में 10.19% है।
वर्तमान में राज्य में मैदान की अपेक्षा पर्वतीय जिलों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। चार सबसे अधिक संक्रमण रेट वाले जिले पहाड़ी ही हैं। पूर्व तक कोरोना के हाटस्पॉट बने मैदानी जिलों में अब कोरोना अधिक घातक साबित नहीं हो रहा।
रिकवरी में देहरादून सबसे आगे
कोरोना से रिकवरी के मामले में देहरादून(93.9%) सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर नैनीताल (93.2%) है। इस तालिका में पिथौरागढ़ और चमोली 79.4% की दर के साथ संयुक्त तौर पर सबसे निचले पायदान पर हैं।
पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रही संक्रमण दर
पिथौरागढ़ में संक्रमण दर घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही है। 25 मई को जिले में संक्रमण दर 18.6 फीसदी थी जो अब बढ़कर 19.2 प्रतिशत हो चुकी है। हालांकि पौड़ी, बागेश्वर और चमोली में संक्रमण दर में गिरावट आ रही है।