Apple iPhone 16 हुआ लॉन्च, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ जानें भारत में कितनी है कीमत……

देहरादून: एप्पल ने भारत समेत पूरी दुनिया में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का पहला फोन आईफोन 16 है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों से की जा रही थी. एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित इट्स ग्लोटाइम नाम के एक इवेंट में आईफोन की इस नई सीरीज के साथ कई अन्य प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।

इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max: एपल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को पेश किया है।

हम आपको प्रो मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में एपल ने फ्लैगशिप A18 चिपसेट दिया है। लेटेस्ट फोन्स में एपल एआई फीचर्स मिलते हैं। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स की तुलना में आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में अपग्रेडेड डिस्प्ले और कैमरा दिया गया है। दोनों फोन आईओएस 18 पर चलते हैं।

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो स्टोरेज (iPhone 16 Pro And iPhone 16 Pro Max Storage)

आईफोन 16 प्रो के बेस मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 999 डॉलर (करीब 83,900 रुपये) है। आईफोन 16 प्रो मैक्स 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,00,675 रुपये) है। आईफोन 16 मॉडल्स को 13 सितंबर को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 20 सितंबर से सेल शुरू होगी

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो डिस्प्ले (iPhone 16 Pro And iPhone 16 Pro Display)

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में आईओएस 18 दिया गया है। आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच जबकि प्रो मैक्स में 6.9 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस शामिल है। फोन के डिस्प्ले सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन से लैस है। इनमें टॉप ऑफ द लाइन ए18 प्रो मिलता है, जो 3 एनएम प्रोसेस पर बना है। एपल का दावा है कि यह चिप पिछले ए17 प्रो से अधिक शक्तिशाली है।

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो कैमरा (iPhone 16 Pro And iPhone 16 Pro Camera)

iPhone 16 Pro मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल टेट्राप्रिज्म पेरिस्कोप है। कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ लेंस दिया गया है।

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो स्पेसिफिकेशन (iPhone 16 Pro And iPhone 16 Pro Specifications)

आईफोन 16 प्रो सीरीज में 120fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए चार स्टूडियो क्वालिटी माइक दिया गया है। 16 प्रो लाइनअप में यूजर्स स्पाटिअल वीडियो और ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। फोन में ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम कलर ऑप्शन है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *