उत्तराखंड में मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे महानगरों के चौराहे, रुद्रपुर में सर्वे शुरू; यहां भी होगा काम……..
देहरादून: मैदानी जिलों के प्रमुख चौराहों को सुगम यातायात के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने की कवायद की जा रही है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण ने रुद्रपुर से शुरूआत करते हुए ट्रैफिक प्लानर को भेजकर सर्वे कराया है।
मैदानी जिलों के प्रमुख चौराहों को सुगम यातायात के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने की कवायद की जा रही है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण ने रुद्रपुर से शुरूआत करते हुए ट्रैफिक प्लानर को भेजकर सर्वे कराया है। सर्वे के बाद प्लानर डिजाइन तैयार करेगा और मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। रुद्रपुर के बाद हल्द्वानी सहित अन्य शहरों में सर्वे किया जाएगा।
प्रदेश के मैदानी जिलों के महानगरों के प्रमुख चौराहों पर यातायात का दवाब रहता है। चौराहे संकरे होने के चलते जाम रहता है, साथ ही कई चौराहों की स्थिति भी ठीक नहीं है।
शासन के निर्देश पर आवास विभाग (उडा) की ओर से चिह्नित महानगरों में ट्रैफिक प्लानर भेजा जा रहा है। यह प्लानर प्रशासन, नगर निगम, डीडीए, लोनिवि और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ चौराहों का सर्वे कर सुगम यातायात को लेकर सुझाव लेकर ड्राइंग तैयार करेगा।
इसकी शुरूआत रुद्रपुर से हो चुकी है और ट्रैफिक प्लानर राहुल शुक्ला ने डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला, सचिव पंकज उपाध्याय सहित लोनिवि, एनएचएआई, नगर निगम, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ डीडी चौक, गाबा चौक, तीनपानी, पत्थरचट्टा चौराहा के साथ ही काशीपुर बाईपास व नैनीताल रोड का सर्वे किया था। उन्होंने चौराहों को सुगम यातायात के लिए विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण पर भी सुझाव लिए थे।