Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते और बढ़ाया कोरोना कर्फ़्यू, जानिए किसमे मिली ढिलाई…….
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू लगने के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं और अगर सरकार की तरफ से कोई भी ढिलाई बरती गई तो इस ग्राफ में उछाल आ सकता है इसी के लिए कोविड-19 के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के तीरथ सरकार ने अगले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है इसलिए प्रदेश का कोविड-19 1 जून की जगह 8 जून तक पहुंच गया है।
लगातार कोविड कर क्यों मैं प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही थी लेकिन इस बार कुछ मामलों में छूट दी जा रही है । पहले परचून की दुकानों को छूट नहीं दी गई थी लेकिन अब सरकार ने हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलने की छूट दे दी है। बैठक में हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की सभी दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी । परचून की दुकानें 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कुल 3.27 लाख मामले आये हैं, 2.9 लाख रिकवर हो गए हैं और 6,360 की मौत हो गई हैं।