उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से तबाही, पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद, अलर्ट मोड़ में एनडीआरएफ……

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में बादल फटने से नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग बंद हो गया है। इसके अलावा कुलागाड़ में आए मलबे की वजह से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है। वहीं, पुलिस की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

पिथौरागढ़ जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 जुलाई की शाम धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीब 8 किमी दूर बहने वाला कुलागाड़ का नाला उफान पर आ गया, पानी टनकपुर-पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे पर बने मोटर पुल तक पहुंच गया है।

पहले बताया जा रहा था कि पुल भी टूटा है, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। पुल सुरक्षित है, लेकिन पुल के आस पास मलबा आया है। बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है।

कुमाऊं के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में कई गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने भी अभी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। जिसके लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *