कोरोना होने के बाद फेफड़ो को कितना पहुंचा नुकसान अब मशीन द्वारा होगी जांच और फिर फिजियोथैरेपी-प्रदेश का पहला सेंटर रूड़की में…….
रूड़की। कोविड से ठीक हो चुके मरीजों के फेफड़ों की जांच दुर्गा चौक स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर में की जाएगी। जांच करने वाली मशीन फेफड़ों की क्षमता बताएगी उसी अनुसार मरीज को फिजियोथेरेपी दी जाएगी।
दुर्गा चौक स्थित क्लीनिक पर डॉ.आर के मौर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना काल महामारी फिजियोथैरेपी कार्डियोपलमोनरी रिहेंबलिटेशन के विषय में जानकारी दी।
डॉक्टर मौर्य ने बताया कि कोरोना काल महामारी के समय मरीजों को होने वाली शारीरिक कमजोरी व फेफ़ड़ो में सबसे ज्यादा कमजोरी आ जाती है।
जिसको देखते हुए उत्तराखंड में पहला फिजियोथेरेपी सेंटर होगा जो कि कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों की फिजियोथेरेपी करके फेफड़ों को मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पलमोनरी फंक्शन टेस्ट मशीनों द्वारा फेफड़ों की जांच की जाएगी जिसमें फेफड़ों की क्षमता का पता चलेगा और उसके बाद मरीज की आवश्यकता अनुसार उसको फिजियोथेरेपी दी जाएगी।