क्या कल से हो जायेगा बन्द Facebook और Twitter ? सरकार की ये Deadlines आज हो रही खत्म।

आज ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब जैसी तमाम सोशल साइट्स भारत के करोड़ों लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गये है। लेकिन मंगलवार से ये सभी सोशल मीडिया साइट्स बंद हो जाएंगी, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

सरकार ने सेाशल मीडिया कंपनियों को शिकायत और निगरानी के लिए भारत में अफसरों की नियुक्त करने के सूचना दी थी, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया कंपनी को छोड़कर किसी भी सोशल मीडिया कंपनी ने इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया। उसके बाद सरकार की ओर से 25 फरवरी 2021 को दिए गई गाइडलाइन्स की डेडलाइन आज ख़त्म हो रही है। अब यह बताया जा रहा है कि सरकार कुछ सोशल मीडिया कंपनियों पर कार्रवाई कर सकती है।

इन नियमों के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में अपना ऑफिसर और कॉन्टेक्ट ऐड्रेस देने था और साथ ही अधिकारीयो की नियुक्ति, शिकायत-समाधान, आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाने जैसे नियम इसमें शामिल थे लेकिन किसी भी कंपनई ने इसका पालन नही किया सिवाए कुछ लोगों के।

आपको बता दे कि बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों को फैलाना, आपत्तिजनक जानकारी शेयर करना, देश में माहौल खराब करने जैसे काम लगातार किए जा रहे हैं। और कई बार ऐसे मामले कोर्ट तक भी पहुंच चुके है सरकार के बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक सोशल मीडिया कंपनियों की ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। इसके बाद सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को एक सख्त गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया था। अगर कंपनी गाइडलाइन नहीं बनाती हैं तो इन्हें दी गई कई सुविधाएं सरकार खत्म कर सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *