उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं के पास अच्छा मौका, एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती, युवाओं को मिल सकती है लाखों की सैलरी।
देहरादून: राज्य में 12वीं पास युवाओं के पास अच्छा मौका है। एक्स-रे टेक्नीशियन और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करने वाले युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका है। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्तियां निकाली है। यह भर्तियां कुल 70 पदों पर हैं। अभ्यार्थी 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें https://ukmssb.org पर जाना होगा।
नोटिफिकेशन में जारी जानकारी के अनुसार उत्तरखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में ग्रुप सी के एक्स-रे टेक्नीशियन के 70 रिक्त पदों (बैकलॉग सहित) पर सीधी भर्ती निकाली है। विज्ञापन 14 मई 2021 को जारी किया गया था। वहीं ये प्रोसेस 16 मई 2021 आरंभ हो गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2021 है।
एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे।परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब पर सही में से एक चौथाई अंक काट लिए जाने का प्रावधान है. परीक्षा में प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा और उसके लिए 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा के पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे पेपर में मेडिकल एक्स-रे टेक्नीशियन विषय से होंगे।
अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी या उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के योग्य एक्सरे टेक्नीशियन/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिप्लोमा या डिग्री।उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी या उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र। हिंदी का कार्य साधक ज्ञान। आयु सीमा- अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2020 है।
एक्सरे-टेक्नीशियन की वैकेंसी का विवरण
कुल पद- 70
अनुसूचित जाति- 23
अनुसूचित जनजाति- 05
अन्य पिछड़ा वर्ग- 10
इडब्लूएस- 07
सामान्य वर्ग- 25
एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर वेतन – 44900-142400/- (लेवल 07)