उत्तराखंड में यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही बेतरतीब खड़े 22 चौपहिया तथा 24 दुपहिया वाहनों को क्रेन से टो कर किया गया सीज…….
देहरादून: वर्तमान में जारी चारधाम यात्रा तथा मसूरी में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात के सूचारू संचालन हेतु दून पुलिस ने चलाया अभियान। बेतरतीब खड़े 22 चौपहिया तथा 24 दुपहिया वाहनों को क्रेन से टो कर किया गया सीज।
*नो पार्किंग पर खड़े 138 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही, साथ ही ड्रोन के माध्यम से 40 वाहनों का किया गया चालान*
*यातायात के सकुशल संचालन हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाया जा रहा अभियान।
*कोतवाली मसूरी*
वर्तमान में जारी चारधाम यात्रा तथा वीकेन्ड में मसूरी में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सुद्ढ यातायात व्यवस्था हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दिनांक 24.05.2024 व 25.05.2024 को सडको के किनारे बेतरतीब एंवम नो पार्किग जोन में खड़े चार पहिया/दो पहिया वाहनो के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान निम्नवत कार्रवाई की गई:-
1- सड़कों पर बेतरतीब खड़े 22 चौपहिया वाहनों को क्रेन से टो कर सीज किया गया।
2- स्प्रिंग रोड ,घंटाघर ,पिक्चर पैलेस, बड़ा मौड,केम्पटी रोड़, मलिगांर रोड़, पिक्चर पैलेस बस अड्डा रोड़,लाईब्रेरी से किक्रेग तिराहा तक सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े 24 दुपहिया वाहनों को उठाकर जफ्त किया गया।
3- नो पार्किंग में खड़े 138 वाहनों पर चस्पा चालान/एमबी एक्ट के अंर्न्तगत कार्रवाई करते हुये 44000/- संयोजन शुल्क अब तक वसूला गया है।
4- नो पार्किंग में खड़े 40 वाहनों पर ड्रोन द्वारा चालान की कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है, पर्यटन सीजन/चार धाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत प्रवर्तन की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।