झबरेड़ा विधायक मामले ने पकड़ा तूल ,ग्रामीणों के पक्ष में उतरे किसान संगठन-बोले विधायक की ओर से दर्ज मुकदमे में किसी ग्रामीण की नही होने देंगे गिरफ्तारी।
रूड़की। किसान संगठनो ने कहा है कि झबरेड़ा विधायक द्वारा ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें मामले में अगर किसी ग्रामीण की गिरफ्तारी हुई तो किसान किसी आंदोलन से पीछे नही हटेंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है तब तक भाजपा नेता गांवों में जाने से परहेज करें।
दो दिन पूर्व झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भक्तोवाली पहुंचे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने ख़रीखरी सुनाई थी इसके साथ ही वोट मांगने के लिए गांव आने पर लट्ठ से पिटाई करने की धमकी तक दे डाली थी वहीं विधायक के पीए की तहरीर पर थाना झबरेड़ा में भक्तोवाली गांव निवासी पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं अब किसान संगठन ग्रामीणों के पक्ष में उतर आए हैं किसान संगठनों ने भक्तोवाली पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने ग्राम वासियों से मुलाकात की और कहा कि विधायक और ग्राम वासियों के प्रकरण में अगर किसी ग्रामवासी की गिरफ्तारी हुई तो समस्त किसान संगठन ग्राम वासियों के साथ हैं
उन्होंने कहा कि जब तक तीन काले कानून कृषि वापस नहीं होते तब तक बीजेपी का कोई मंत्री या विधायक या नेता गांव में न आए और अगर आये अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर आए ग्राम वासियों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।