कोविड टेस्ट के लिए अब घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं ,घर पर सुरक्षित रहकर खुद करे टेस्ट,15 मिंट में मिलेगा रिजल्ट।

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने बुधवार को इस किट को मंजूरी दी है, जिसका इस्तेमाल घर पर कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए किया जा सकता है । इस किट से लैबोरेट्रीज (laboratories) पर कम बोझ होने की संभावना हैं।

इस किट के लॉन्च (launch) के बाद, नोडल बॉडी (nodal body) ने इस बारे में गाइडलाइन्स (guidelines) जारी की गई हैं कि इन किटों का उपयोग कौन कर सकता है।

आईसीएमआर(ICMR) ने स्पष्ट कर दिया है कि जिसके अंदर कोरोना संक्रमड दिखेंगे या कोरोना संक्रमित लोगो के संपर्क मैं आये लोग ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए । लेबोरेटरी (laboratory) ने कहा है कि, “कोई भी अंधाधुंध परीक्षण नही करेगा।

एक बार इस किट को यूज़ करने के बाद आप इससे दुबारा उसे नही कर पाओगे।

आईसीएमआर(ICMR) ने कहा: “जो लोग टेस्ट करते हैं, उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन का पालन करने की सलाह दी जाती है ।
जो लोगो के टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आएंगे उन्हें दुबारा टेस्ट करवाने की कोई ज़रूरत नही पड़ेगी लेकिन अगर किसी का रिजल्ट नेगेटिव आता है तोह उन्हें RT-PCR से तुरंत टेस्ट करवाये।

टेस्ट करने के लिए यूज़र्स को अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर(Playstore) से Mylab अप्प डाउनलोड करना होगा
उसके बाद परीक्षण पत्र भर कर अपनी नाक के अंदर सवाब डालना होगा और सवाब को 5 बार रोल करना होगा और आपको इससे 2-3 सेंटीमीटर अंदर डालने की कोई ज़रूरत नही पड़ेगी।

स्वाब को ब्रेकपॉइंट से तोड़ना होगा। ट्यूब को कवर करते हुए टेस्ट किट में दो बूंद दबाकर उसे जोड़ना होगा। परिणाम दिखने के लिए किसी को 15 मिनट तक इंतजार करना पदेगा और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *