उत्तराखंड में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब ऐसे करेंगे 4000 छात्र छात्राओं को अगली क्लास में प्रमोट……
देहरादून : उत्तराखंड में कोविड की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध 228 कॉलेजों के 4000 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रहित में यह फैसला लिया गया है। कॉलेज एक महीने के भीतर इन छात्रों को प्रमोट करेंगे।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि सितंबर एवं अक्तूबर 2020 में विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के छात्रों की परीक्षाएं हुई थी, लेकिन यूजी और पीजी के कई छात्र कोविड की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए। कुछ छात्र कोरोना संक्रमित हो गए थे।इसमें वार्षिक परीक्षा के साथ ही अंक सुधार परीक्षा वाले छात्र भी परीक्षा नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि इन छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कॉलेज ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर कराएंगे और छात्रों को प्रोन्नत करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।कुलपति ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। परिस्थितियां सामान्य होने पर आगामी परीक्षाओं की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कालेज सात दिनों के भीतर ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर परीक्षाएं लेंगे और अधिकतम एक महीने के भीतर सभी छात्रों को प्रमोट करेंगे।