उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा शुरू होते ही बारिश का अलर्ट जारी…….
देहरादून: चारधाम यात्रा 10 मई से शुरु होने जा रही है ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा शुरू होते ही पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है हालांकि उससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला उच्च हिमालई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।
वहीं 11 मई से बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेशभर में बढ़ेगा इस दौरान मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को खास हिदायत देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु अपनी तैयारी के साथ आएं क्योंकि इस दौरान बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज होने के आसार है जिससे उच्च हिमालय क्षेत्र में ठंड बढ़ने के आसार है।