उत्तराखंड में बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले अचानक लापता हुआ छात्र, 83 प्रतिशत अंकों से हुआ पास……
देहरादून: बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले अचानक लापता हुआ छात्र, 83 प्रतिशत अंकों से हुआ पास अतुल 12वीं का छात्र है और मंगलवार को परीक्षा परिणाम आना था। बताया जा रहा है कि वह कुछ पेपर को लेकर वह तनाव में था। हालांकि उसका परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम के दिन चमोली में 12वीं का छात्र अचानक लापता हो गया है।
परिजनों ने छात्र के लापता होने की शिकायत गोपेश्वर थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि वह रिजल्ट को लेकर तनाव में था।थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप क्षेत्र निवासी अतुल नेगी (18) पुत्र अनसूया नेगी सुबह वॉक पर निकला, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद परिजनों ने गोपेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।अतुल 12वीं का छात्र है और मंगलवार को परिणाम आना था। कुछ पेपर को लेकर वह तनाव में था।
हालांकि उसका परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा और उसने 83 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि परीक्षा परिणाम को लेकर चल रहे तनाव के चलते वह कहीं चला गया। गोपेश्वर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की तालश की जा रही है।