हरिद्वार के साथ भेदभाव या फिर कुछ और, जी हाँ ये सवाल उस समय खड़ा हो रहा है जब हर किसी को मदद की दरकार है।

लेकिन अगर कुछ आंकड़ो पर गौर करे तो हरिद्वार के साथ भेदभाव का अहसास होता है।

हरिद्वार शिवलोक कालोनी के रहने वाले मयंक छाबड़ा ने कुछ ऐसे ही तथ्यों को सबके सामने रखा है।
जो हरिद्वार के साथ भेदभाव किये जाने की ओर इशारा कर रहा है।
निवासी शिवलोक कॉलोनी,

मयंक बट्टे है कि कोरोनाकाल में हरिद्वार शहर के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।

मयंक ने कोरोना वेक्सीनेशन के लिए सरकार द्वारा बनाये गए आंकड़ो से दर्शाने की कोशिश की है।
जिसमे वे कहते है कि 18+ के हरिद्वार शहरवासियों के लिए मात्र 3 वैक्सिनेशन सेंटर दिए गए है।

हरिद्वार शहर के मात्र 3 वैक्सिनेशन सेंटर है।
जिसमे

#प्राइमरी स्कूल, बहादराबाद
#प्रेम नगर आश्रम
#सेवा सदन, मायापुर

इसके अलग वे बताते है कि 18+ रुड़की वासियों के लिए 15 से ऊपर वैक्सिनेशन सेंटर दिए गए है।
जिसमे
नगर निगम
बीआरसी लक्सर
बीडीओ आफिस ,लक्सर

इमलीखेड़ा इंटर कॉलेज
मूलराज इंटर कॉलेज,रुड़की
गांधी इंटर कॉलेज, रुड़की
आरएनआई इंटर कॉलेज भहवानपुर

मिनी स्टेडियम खानपुर
बीआरसी भगवानपुर

जीटीबीसी बुग्गावाला
आंनद शिशु मंदिर, रुड़की
बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की
नगर पालिका हाल, मंगलौर
आरपी स्कूल, नन्हेड़ा, रुड़की
आरएमपी, नारसन
बहरहाल ये आंकड़े जरूर इस ओर इशारा करते है कि हरिद्वार के साथ भेदभाव हो रहा है।
लेकिन इसको।लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नही मिल।पाया है।
न ही शहर विधायक और पूर्व मंत्री मदन कौशिक इस पर कोई टिप्पणी कर रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *