उत्तराखंड में तीन दिन से दून में था यूट्यूबर गर्वित…रात में फोन आते ही निकल गया, फिर आई मौत की खबर……

देहरादून: राजधानी से हरियाणा के बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए गर्वित और नंदिनी दोनों अपनी लिव इन में रहते थे। बीते दिन दोनों की सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गयी।

वही जानकारी मिली है कि यूट्यूबर गर्वित के पिता उत्तराखण्ड पुलिस में हैं। सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं। गर्वित का परिवार शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहता है। उनका बड़ा बेटा भी पुलिस में है और प्रयागराज में तैनात हैं। गर्वित सबसे छोटा बेटा था।

गर्वित ने पढ़ाई के बाद व्लॉग और रील्स बनाने लगा। लंबे समय से गर्वित तपोवन की रहने वाली नंदिनी के साथ लीव ईन रहता था जो गर्वित के साथ वीडियो बनाती थी। दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते से खुश थे। दोनों परिवार वालों को इनके लिव इन की जानकारी थी। गर्वित के पिता सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं।

जानकारी मिली है कि गर्वित तीन दिन पहले ही अपने घर आया था। शुक्रवार रात को उसको एक फोन आया और वो तुरंत बहादुरगढ़ के लिए निकल गया। परिवार वालों ने ही उसे आईएसबीटी तक छोड़ा। इतना ही नहीं बहादुर गढ़ पहुंचने पर उसने घर में फोन करके इसकी जानकारी भी थी। परिवार वाले यही सोच रहे थे कि बेटा सही सलामत पहुँच गया लेकिन उन्हें क्या पता था कि बेटे की मौत हो गयी है।

शनिवार सुबह करीब 8 बजे परिवार को फोन आया कि गर्वित और नंदिनी की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है। दोनो परिवार वाले वहाँ पहुंचे फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर दोनों की मौत की असल वजह क्या है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

तीन दिन से दून में था गर्वित…रात में फोन आते ही निकल गया, फिर आई मौत की खबरलिव इन पार्टनर के साथ सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मरने वाले यूट्यूबर गर्वित के पिता सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं।यूट्यूबर गर्वित बीते तीन दिनों से देहरादून स्थित अपने घर पर ही था।

उसके पास शुक्रवार रात फोन आया और वह बहादुरगढ़ के लिए निकल गया। सुबह करीब पांच बजे पहुंचा तो उसने फोन पर अपने पिता को इत्तला भी किया। इसके चंद घंटे बाद ही उसकी माैत की खबर आ गई। इसके बाद गर्वित और नंदिनी के परिवार वाले एकसाथ बहादुरगढ़ के लिए रवाना हो गए।बहादुरगढ़ में अपनी लिव इन पार्टनर के साथ सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मरने वाले यूट्यूबर गर्वित के पिता सूबेदार सिंह पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में सीओ सिटी के चालक हैं। सूबेदार सिंह शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा भी पुलिस में है और प्रयागराज में तैनात हैं। गर्वित सबसे छोटा बेटा था। वह पढ़ाई के बाद यूट्यूब पर वीडियो आदि बनाने लगा। काफी समय से वह तपोवन क्षेत्र की रहने वाली नंदिनी के साथ रहता था। वह भी उसके साथ ही काम करती थी। दोनों लिव इन में रहते थे,

जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी।पड़ोसियों ने बताया कि गर्वित तीन दिन पहले ही अपने घर आया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को गर्वित के मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन सुनने के बाद उसने परिवार वालों से कुछ नहीं कहा और बहादुरगढ़ के लिए निकल गया। परिवार वालों ने ही उसे आईएसबीटी तक छोड़ा। जानकारी के अनुसार गर्वित सुबह करीब पांच बजे बहादुरगढ़ पहुंचा और इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वाले भी यह सोचकर कि बेटा पहुंच गया है निश्चिंत हो गए। शनिवार सुबह करीब आठ बजे परिवार को फोन आया कि गर्वित और नंदिनी की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है।

नंदिनी के पिता भी पहुंचे थे गर्वित के घर
बताया जा रहा है कि सूचना के बाद नंदिनी के पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी गर्वित के घर पहुंच गए थे। दोनों परिवारों के लोग एकसाथ ही बहादुरगढ़ के लिए निकले। बता दें कि नंदिनी कश्यप के पिता का नाम कमल कश्यप है और वह शांति विहार, विकासपुरम, रायपुर रोड तपोवन के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार नंदिनी और गर्वित के रिश्ते से खुश थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *