उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की आय करेगी हैरान, 55 में से 23 उम्मीदवार करोड़पति…….

देहरादून: रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में कुल सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से छह ने अपने ऊपर गंभीर मुकदमें दर्ज होने की जानकारी दी। इसमें पांच साल या इससे अधिक की सजा वाले भी शामिल है।

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की आय सुनकर आपके यकीनन होश उड़ जाएंगे। 50 फीसदी के करीब प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुल 55 में से 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं, उम्मीदवारों की कुल औसत सम्मपत्ति 6.92 करोड़ है। उत्तराखंड के छह उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। चुनाव सुधार की मुहिम चलाने वाली संस्था एडीआर के राज्य समन्वयक मनोज ध्यानी ने उत्तराखंड के चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों की शैक्षिक, आर्थिक, अपराधिक मुकदमों का विवरण जारी किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में कुल सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से छह ने अपने ऊपर गंभीर मुकदमें दर्ज होने की जानकारी दी है। इसमें पांच साल या इससे अधिक की सजा वाले गैर जमानती अपराधों को शामिल किया गया है।

हालांकि भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख दल के किसी भी प्रत्याशी पर कोई मुकदमा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के सभी उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 44 करोड़ है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति चार करोड़ ही है।

टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 206 करोड़ की सम्पत्ति के साथ सर्वाधिक अमीर प्रत्याशी हैं, निर्दलीय उमेश कुमार 75 करोड़ और करन सिंह सैनी इंजीनियर 14 करोड़ की घोषित सम्पत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

जबकि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही रेशमा पंवार 4764 रुपए के साथ सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उत्तराखंड में 42 प्रतिशत प्रत्याशी 25 से 50 आयु वर्ग के बीच के हैं, जबकि 56 प्रतिशत उम्मीदवार 51 से 70 आयु वर्ग के हैं।

पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच जंग उत्तराखंड की टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा समेत पांच संसदीय सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में हरिद्वार संसदीय सीट में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। जबकि, अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय सीट में सबसे कम सात प्रत्याशी मैदान में हैं।

संसदीय सीट प्रत्याशी

टिहरी – 11

गढ़वाल – 13

हरिद्वार – 14

नैनीताल – 10

अल्मोड़ा – 07

कुल – 55

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *