उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 29 और 30 मार्च को बिजली और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की……
देहरादून: मंगलवार को मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 29 और 30 मार्च को बिजली और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं अगले 24 घंटे में पिथौरागढ़ जिले में हल्की वारिश की भी संभावना है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 13.4 डिग्री, जबकि मुक्तेश्वर का तापमान अधिकतम 21.9 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। नैनीताल में मंगलवार सुबह धूप खिली रही। दोपहर बाद हल्के बादल आने लगे थे जिससे धूप की तपिश कम होने लगी।
दोपहर तीन बजे बाद आसमान बादलों से ढक गया और नगर में कोहरा छा गया। शाम को ठंड में इजाफा रहा। अधिकतर लोग जैकेट पहने नजर आए। शहर का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा।