उत्तराखंड के तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में दिखा लेपर्ड, दहशत में आए लोग…..
ऋषिकेश: तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में दिखा लेपर्ड, दहशत में आए लोग… यहां स्कूटी सवार पर झपटा गुलदार तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में लेपर्ड दिखाई देने से स्थानीय लोगों में दहशत है। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि लैपर्ड को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे।चमोली जिले के तपोवन में एनटीपीसी के बैराज साइड में लेपर्ड दिखाई दिया।
जिसके बाद से यहां स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। इस पर नंदा देवी राष्टीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि लेपर्ड को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पता लग सके कि लेपर्ड है या स्नो लैपर्ड।वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर गढ़वाल में लोगों को गुलदार की दहशत से निजात नहीं मिल पा रही है। शहर की आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की धमक ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। स्थिति यह है कि शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बुधवार रात आंचल डेयरी के पास गुलदार ने स्कूटी सवार पर झपट्टा मारने की कोशिश की। स्कूटी सवार ने बमुश्किल भागकर जान बचाई।
बुधवार रात को आंचल डेयरी के पास रात करीब सवा नौ बजे एक स्कूटी सवार पर गुलदार ने अचानक झपट्टा मारने की कोशिश की। सूचना पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अब चार पिंजरे लगा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार पर हमला करने की कोशिश से पहले गुलदार नेपाली मूल के एक परिवार के घर के पास दिखाई दिया।
वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने कहा कि गुलदार से सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। क्षेत्र में चार पिंजरे लगा दिए गए हैं, जबकि शूटर भी तैनात हैं। उधर, देवलगढ़ चौखाल के आनंद लाल ने बताया कि आठ फरवरी को गुलदार ने उनकी गोशाला में बंधी गाय मार दी थी। उन्होंने वन विभाग व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।दिगोली में मजदूरों के पीछे भागा गुलदार।
कोट ब्लॉक के दिगोली में 14 फरवरी को गुलदार शाम करीब छह बजे काम से लौट रहे मजदूरों के पीछे दौड़ा। वन पंचायत सरपंच दिगोली मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार के सक्रिय होने की सूचना कई बार वन विभाग व प्रशासन को दी है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही है।हिंसरियाखाल क्षेत्र में बकरी को मारा डाला।
कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल क्षेत्र में भी गुलदार सक्रिय है। बरसोली गांव के पंकज उनियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में गांव के कैलाश की बकरी को गुलदार ने मार डाला। जबकि उमरी गांव में दो कुत्तों पर भी हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी है। उन्होंने वन विभाग व प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की।