कोरोना की डर के चलते घण्टो तक घर में पड़ा रहा शव-पुलिस और समाजसेवी लोगों ने किया अंतिम संस्कार……
रूड़की। रुड़की के अंबर तालाब में एक शव कई घण्टे तक घर के अंदर ही पड़ा रहा लेकिन कोविड होने की आशंका के चलते किसी पड़ोसी ने ना तो सब मौके से उठाया। सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से शव का अंतिम संस्कार करवाया।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब में एक व्यक्ति की शनिवार देर रात मौत हो गई लेकिन आस पड़ोस के लोगों ने कोविड होने की आशंका के चलते शव को हाथ लगाना भी उचित नहीं समझा। मामले की सूचना समाजसेवी देश बंधु गुप्ता द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि उक्त व्यक्ति की मौत शनिवार शाम 7 से 8 बजे करीब हुई होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव को शमसान घाट तक ले जाने के लिए मदद मांगी लेकिन लोग इस बात को तैयार नही हुए।
इसके बाद पुलिस ने रक्तदान अभियान से जुड़े दो युवक सिद्धांत अग्रवाल व अनूप सिंह से संपर्क किया और पपीई किट का इंतजाम करके उन दोनों युवकों और देश बंधु गुप्ता की मदद से शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। वहीं मृतक के भाई की मानसिक स्थिति ठीक न होने पर देशबंधु गुप्ता ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। कोतवाली गंगनहर के एसएसआई देवराज शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना देश बंधु गुप्ता द्वारा दी गई थी और उन्हीं लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया है उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में एक दूसरे का साथ होना जरूरी है।