उत्तराखंड में सैन्य सम्मान के साथ किया गया प्रदेश के लाल कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार का अंतिम संस्कार, नम आँखो से दी सबने आखिरी विदाई…..
देहरादून: 21 दिसम्बर कों जम्मू कश्मीर के पूँछ में आतंकियों के साथ हुईं मुठभेड़ में शहीद हुए कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार का सोमवार कों पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व जांबाज सैनिक गौतम कुमार कों हजारों लोगों नें नम आँखों से अपनी अंतिम विदाई दी।
जौनपुर से जांबाज सैनिक गौतम कुमार की सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों नें भारत माता के वीर सपूत कों विदाई दी. इसके बाद कोटद्वार के मुक्तिधाम में भारत माता के सच्चे सपूत गौतम कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन और पूर्व सैनिकों सहित हजारों लोग मौजूद रहें।