उत्तराखंड में इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पैक हुआ कॉर्बेट पार्क…..
रामनगर: क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए फुल हो चुके हैं। कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगभग 70 प्रतिशत पैक हो चुके हैं। जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है।-
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पंसदीदा जगहों में शुमार है। शायद यही कारण है कि क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए सैलानी प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुन रहे हैं। जिससे कॉर्बेट पार्क के सभी जोन रात्रि और डे सफारी को लेकर पैक हो चुके हैं। इसके अलावा कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप में तकरीबन 350 से ज्यादा रिसॉर्ट भी 70 प्रतिशत तक फुल हो चुके हैं।
कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों ने बताया कि वे लंबे समय से वो यहां आ रहे हैं और यहां कि जैवविविधता जंगलों के बीच बने इन रिसॉर्ट में न्यू ईयर मनाते हैं, जो कि अपने आप में रोमांचित है। बेनियन रिट्रीट रिसॉर्ट की मैनेजर मोनिका कांबोज ने बताया कि हमारे रिसोर्ट क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 70 प्रतिशत तक हमारे रिसॉर्ट्स पैक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि काफी पर्यटकों के हमारे पास कई आकर्षक पैकेज हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि इस बार कॉर्बेट के सभी पर्यटन व्यापारी में खुशी की लहर है। क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होटल कारोबारी अपने होटलों को सजाने में जुटे हैं। 25 से 31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लगभग सभी रिसॉर्ट में 70 प्रतिशत बुकिंग आ चुकी है। कही न कही कुछ बुकिंग कोरोना की वजह से ऊपर नीचे हुई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष यानी रूम ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। साथ ही लगभग सभी जोन डे सफारी के लिए भी फुल हो चुके हैं।
सुरक्षा की दृस्टि से हम नज़र बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये भी ध्यान में रखा रहा है कि पर्यटकों की आड़ में कोई पार्क के अंदर घुसकर अवैध काम को लेकर अंजाम न दे सके, इसलिए हमारी टीम द्वारा अलग-अलग माध्यमों से गश्त की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क से लगता 500मीटर का क्षेत्र साइलेंट ज़ोन घोषित हैं, तो ऐसे में रात्रि में 40 डेसिबल से ज्यादा व दिन में 50 डेसिबल से ज्यादा साउंड करेंगे तो, उनके खिलाफ जुर्मानें के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।