उत्तराखंड के हरिद्वार में आखिरकार हर की पैड़ी की रौनक लौट आई…..
हरिद्वार: दशहरे की रात से लेकर छोटी दीपावली की रात तक गंगा बंदी साफ सफाई और मरम्मत कार्यों के लिए बंद की गई थी जिसको छोटी दिवाली की मध्य रात्रि से खोल दिया गया है वही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं वही हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित और दुकानदारों पर भी गंगा के आने से रौनक लौट आई है।
विश्व की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाली हरिद्वार की हर की पौड़ी पर लगभग 18 दिनों के बाद गंगा अविरल धारा में एक बार फिर से बहने लगी है वही देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर मोक्ष की कामना के साथ मां गंगा का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं।
और गंगा में स्नान कर एक खुशी श्रद्धालुओं के चेहरे पर देखी जा रही है वहीं हर की पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का कहना है मां गंगा के आने से एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है गंगा जी हरिद्वार की धरोहर है माँ गंगा के आने से श्रद्धालु, व्यापारी और तीर्थ पुरोहितो मे हर्ष का विशष है।