हरिद्वार में 2 बजे बन्द करें दुकानें बंद करने के लिए पुलिस ने गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को किया बाजारों में एनाउंसमेंट किया….
हरिद्वार। शासन की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और बाजारों में पुलिस की ओर से अलाउंस किया जा रहा है जिसमें दोपहर 2 बजे के बाद जरूरी सामान की दुकानें ही खोले जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
मंगलवार को शासन की ओर से गाइडलाइंस जारी कर शहरी क्षेत्र में दोपहर 2 बजे तक बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए थे इस दौरान केवल आवश्यक सामग्रियों की ही दुकानें खोले जाने के आदेश दिए थे
जिसमें दूध की डेरी,फल-सब्जी की दुकान,आवश्यक खाद्य पदार्थ की दुकानें जैसे पर्चून की दुकानें,मीट मछली की दूकान, दवाई की दुकानें पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी आदि ही 2 बजे के बाद तक भी खुल सकती है।
ज्वालापुर मेन बाजार से हरिद्वार बाजार, शिवालिक नगर वहीं आज से ही इस गाइडलाइंस का पालन किया जाना है। इसको लेकर से मेन बाजार, रानीपुर मोड़ आदि बाजारों में एनाउंस किया और सभी व्यपारियों से सख्ती से इस गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए।