देहरादून। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड फूटा कोरोना बम 3012 आज आये नए कोरोना के मामले।

देहरादून : आज अबतक के सारे रिकॉर्ड धराशायी हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के आज पूरे प्रदेश में 3012 मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार और प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला आया है, 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1919 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है। आज प्रदेश भर के 734 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। प्रदेश में 21014 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है।

सबसे ज्यादा केस देहरादून में आए हैं। देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *