उत्तराखंड में सीएम धामी सोमवार क़ो पहुंचेंगे इस जिले में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा…..
नैनीताल :-प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी गुरुनानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता, ऊ0सि0नगर से सोमवार को दोपहर 01:00 बजे प्रस्थान कर कैलाखान हैलीपैड, नैनीताल दोपहर 1:20 बजे पहुंचेंगे। तत्पश्चात श्री धामी कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01:25 बजे बलरामपुर हाउस मल्लीताल नैनीताल पहुंचेंगे।
तत्पश्चात श्री धामी कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 02:40 बजे राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) नैनीताल पहुंचेंगे।तत्पश्चात श्री धामी अपराह्न 04:00 बजे कुमाँऊ मण्डल में गतिमान विकास कार्यों एवं सड़कों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक लेंगे।
दूसरे दिन 24 अक्टूबर (मंगलवार) को 10:30 बजे कैलाखान हेलीपैड, नैनीताल से प्रस्थान कर जी०टी०सी० हैलीपैड, देहरादून के लिए रवाना होंगे।