कलियर क्षेत्र के मेहवड कला गांव में असामाजिक तत्वों ने फिर खंडित की बाबा साहेब की मूर्ति,भीम आर्मी कार्यकर्ता और ग्रामीणों में आक्रोश।
रुड़की : पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया, जिसके बाद मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मौके पर आ धमके। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सूचना पाकर मौके पर जुटने लगे। गुस्साए लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि कोई घटना घटित ना हो सके। इससे पूर्व भी बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित किया जा चुका है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार की देर रात्रि बाबा साहेब की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा करने और दलित समाज की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। ऐसा न करने पर दलित समाज चुप नही बैठेगा और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आन्दोलनरत रहेगा। साथ ही ग्रामीणों ने चिंता भी जाहिर की कि यदि पहले ही ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती, तो आज शायद यह घटना ना होती।
उन्होंने कहा कि आज कानूनी व्यवस्था लचिली होने के कारण ऐसे असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती और ना ही वह गिरफ्तार होते। इसलिए जब मर्जी चाहे तब माहौल बिगाड़ने में कामयाब हो जाते हैं। इस संबंध में कलियर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।