जरा जान लीजिए अब उत्तराखंड में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ’ पर मिलेगा अन्तिम अवसर…..

 

हरिद्वार :उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश किये जा रहे हैं। जिन प्रवेशार्थियों ने किसी कारणवश समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा लें।

उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एम.ए., अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र तथा एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करना सुनिश्चित कर लें।

काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश रिक्त सीटों के आधार पर ही सम्भव होगा।

उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रवेशार्थी ने पूर्व में एम.ए. अथवा एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन तो करा दिया था परन्तु स्नातक षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल नहीं लगाया था, तो हे.न.ब.ग.विवि द्वारा स्नातक षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है, अतः समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने प्रवेश आवेदन-पत्र में अपना परीक्षाफल अनिवार्य रूप से अपडेट कर दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *