आज 5 अक्टूबर दिन गुरुवार, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल……
मेष
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें. बुधादित्य, वरियान योग के बनने से बिजनेस में टीम के हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क से आपका बिजनेस नई ऊंचाईयों को छुएगा. कार्यस्थल पर आप अपने कार्य से ऑफिस में लोहा मनवाने में सफल होंगे. परिवार में कठिन परिस्थितियों में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखना होगा अन्यथा रिलेशन में दरार आ सकती है।
राजनीति से जुड़े लोगों को टिकट मिलने से खुशी के साथ-साथ काफी भागदौड़ भी होगी. शादीशुदा जीवन में किसी बात को लेकर आपका मन प्रसन्नचीत और खिला-खिला रहेगा. मैनेजमेंट के छात्र को सफल होने के लिए कठिन प्रयास करने पड़ेंगे. काफी दिनों के बाद परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बनेंगी।
वृषभ
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते. बुधादित्य, वरियान योग के बनने से बिजनेस में बड़े क्लाइंट से आपके कॉन्टेक्ट बनेंगे जिससे बिजनेस की ग्रोथ बढगी. बेरोज़गार लोगों को जॉब के अच्छे अवसर हाथ लग सकते है. परिवार में आपको सभी का साथ मिलेगा।
मार्केटिंग स्टडीज से सम्बंधित छात्र के अपने मनपसंद इंस्टिट्यूट में एडमिशन के चोंसेज बन सकते है. जीवनसाथी से किए गए वादे से ना मुकरें. शिक्षा से सम्बंधित यात्रा हो सकती है. बात करें सेहत की तो दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बिजनेस में काम की अधिकता के चलते बिजनेस से रिलेटेड कुछ परिवर्तन या कुद नया करने की प्लानिंग बना रह है, तो पितृ पक्ष को ध्यान रखते हुए अभी न करके किसी ओर दिन करें. कार्यस्थल पर आपकी एक्टिविटी विरोधियों को कुछ गलत करने के लिए मजबुर कर सकती है।
परिवार में विवाह योग्य संतान के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर संयम और परिश्रम से ही आपके कार्य बनेंगे. “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक है.” शादीशुदा जीवन में सामंजस्य बिठाने में आप सफल होंगे. पर्सनल यात्रा के लिए टाइम निकालना थोड़ा मुकिश्ल हो सकता है. छात्र और खिलाड़ी मेन्टल बीमारी से बचने के लिए योग प्रणायाम और मेडिटेशन करें. जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।
कर्क
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. सांझेदारी के बिज़नेस में रिलेशन को लेकर आप कुछ कह नही पाएंगे कहेंगे तो आपके रिलेशन खराब होंगे. ऐसी स्थिति में चिंता न कर चिंतन के साथ आप अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करें. “चिंता में समय को न करों बर्बाद, चिंतन से करो, हो जाओ आबाद.” कार्यस्थल पर विरोधियों के बनाएं जाल में आप फंस सकते है. अर्लट रहें।
परिवार में बुजुर्गों के द्वारा दिए गए किसी काम गपशप में भूल जाने के कारण समय से पूरे नहीं कर पाने पर डांट पड़ सकती है. शादीशुदा जीवन में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि हर रिश्ता ज़रूरी होता है. पॉलिटिशियन पर सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर झूठे ब्लेम लगाए जा सकते है, जिसके चलते उनकी टिकट की दावेदारी खतरे में पड़ सकती है. जनरल और कॉम्पिटिटिव एग्जाम को लेकर कॉम्पिटिटर की रातों की निंद और दिन का चैन हराम हो जाएगा. यात्रा के चलते आप थके हुए रहेंगे जिसका असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
सिंह
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें. बिजनेस में आ रही आर्थिक समस्याओ का समाधान होगा और आप एक नई एनर्जी के साथ काम कर सकेंगे. नौकरी की तलाश करने वालों को मनचाही कम्पनी से जॉब लेटर मिल सकता है. परिवार में किसी को विवाह के प्रस्ताव आ सकते है. शादीशुदा जीवन में कटाक्ष भरे शब्दों को दूर रखें. कलाकार और खिलाड़ी को किसी एक्टिविटी को लेकर यात्रा करनी पड़ेगी. जॉइंट और मस्कुलर पेन की समस्या हो सकती है।
कन्या
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें. बुधादित्य, वरियान योग के बनने से मेडिकल और हेल्थ के बिज़नेस में प्लानिंग और प्लॉटिंग समय से पूरे करने से आपके हाथ नए-नए प्रॉजेक्ट लगेंगे. कार्यस्थल पर आपके हेल्पिंग रवैये का कोई गलत फायदा उठा सकता है. सामाजिक और राजनतिक स्तर पर आ रही समस्याए दूर हो सकती है।
जीवनसाथी के साथ मूवीज देखने की प्लानिंग बन सकती है. परिवार के बड़े डिसिजन आसानी से ले पाएंगे. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी अपने खान-पान का प्रॉपर ध्यान रखें, अन्यथा आप अपने लक्ष्य को अचिव नहीं कर पाएंगे. सेहत को लेकर आप बदलते मौसम का ध्यान रखें।
तुला
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. बिज़नेस मीटिंग में आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल से ऑडर पाने में सफल होंगे लेकिन अहंकार से दूरी बनाएं रखें. “अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश ना मानों तो देख लो रावण, कौरव और कंस. परिवार के साथ किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की प्लानिंग बन सकती है।
आपकी बैहतर प्लानिंग और निर्णय को देखते हुए आने वाले इलेक्शन में पार्टी के द्वारा आपको पार्टी की समिति में शामिल किया जा सकता है, जो आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा. छात्र को स्टडी में किसी अनजान इंसान की हैल्प मिलेगी. जीवनसाथी के प्रति जिम्मेदार बनने की कोशिश करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अतीत की बातों और कार्य को लेकर परेशान रहेंगे. बिज़नेस से सम्बंधित यात्रा आपके लिए लकी रहेगी।
वृश्चिक
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में आ सकती है समस्या. कॉर्पोरेट बिज़नेस मीटिंग में किसी पर्सन को नज़रअंदाज और लापरवाही करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. “लापरवाही विनाश के आगमन का संकेत है. कार्यस्थल पर हो रही पॉलिटिक्स के कारण जॉब चेंज करने का मन बन सकता है. शादीशुदा जीवन में डाउट की स्थितियां न बनने दें।
परिवार में आपका मन अननोन डर से ग्रसित रहेगा. कॉम्पिटिटिव छात्र को दूसरे शहर में बढ़िया इंस्टिट्यूट ढूंढने में असफल रहेंगे इसका असर उनकी स्टडी पर भी पड़ेगा. ऑनलाइन स्टडी के चलते आपको अपनी आंखों का ख्याल रखना होगा।
धनु
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में नए प्रोजेक्ट से होगा लाभ. बुधादित्य, वरियान योग के बनने से कार्यस्थल पर किसी प्रेजेंटेशन को प्रेजेंट करने के लिए बॉस और सीनियर्स का सपोर्ट आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. परिवार में हो रहे विवाद को आप अपनी सूझ-बूझ से मामला शांत करवाने में सफल होंगे।
बिजनेस में जीतने भी फाइनेंशियल डिसीजन है उन्हें सोच समझकर ही लें. क्योंकि बिजनेस में फाइनेंश ही महत्वपूर्ण होता है. एग्जाम की डेट्स डिक्लेअर होने से आपकी जान में जान आएगी और आप अपनी स्टडी में पहले से ज्यादा समय देते हुए जुट जाएंगे. सामाजिक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दान- पूर्ण्य में अपना समय लगाए।
मकर
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. बिज़नेस में नए ऑडर आपके हाथ लगेंगे. साथ ही आपका नई टेक्नॉलोजी की तरफ आपका झुकाव भी बढेगा. कार्यस्थल पर सकारात्मक सोच से परेशानी आसानी से सॉल्व कर लेंगे. परिवार में बड़े-बुजुगों की मध्यस्तता से भाई-बंधुओं से हो रहे विवाद सुलझेंगे।
“दुनियां का सबसे फायदेमंद सौदा बुजुर्गों के पास बैठना है, चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसों का तजुर्बा दे देते हैं.” शादीशुदा जीवन में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे रोमांस भरा दिन गुजरेगा. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र परिणाम को लेकर उत्साहित रहेंगे. सेहत के मामले में सतर्क रहें।
कुंभ
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. बुधादित्य, वरियान योग के बनने से बिजनेस में आपको समय के साथ बड़ा लाभ देगा. कार्यस्थल पर आप टाइम मैनेजमेंट पर कंसन्ट्रेट करें. सामाजिक स्तर पर कॉन्फिडेंस और डेडिकेशन के साथ अपने कार्य में सफल होंगे।
परिवार में धार्मिक समारोह के चलते शांति और खुशहाली का माहौल रहेगा. इलेक्शन डेट्स और कैंडिडेट डिक्लेअर होने से पॉलिटिशियन की भागदौड़ और परेशानियां बढ़ेगी. छात्र एग्जाम से पूर्व सेल्फ एनालाइसिस जरूर करें जिससे स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे. जीवनसाथी के प्रति ईमानदारी बरते।
मीन
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के नामले सुलझेंगे. बिजनेस में मेनेजमेंट टीम और आपके मध्य ग़लतफहमी हो सकती है. कार्यस्थल पर आप किसी सेमीनार में समय पर नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे आपको बॉस और सिनियर्स के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तों में दरारे आ सकती है. शादीशुदा जीवन में पुरानी बातें कुरेदने से कुछ फायदा नहीं होगा बल्कि घाटा ही होगा।
ग्रहों का खेल अनुकुल न होने से पॉलिटिशियन की आने वाले चुनावों में दावेदारी खतरे में पड़ सकती है सतर्क हो जाएं. कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आपको सफलता कुछ अंकों से मिलती- मिलती रह जाएगी. पर्सनल यात्रा में आप सतर्कता के साथ ट्रेवल करें, समान चौरी होने की संभावना बन रही है. सेहत संबंधित अगर कुछ समस्यां है, तो जरूरी न होने पर ट्रेवल अवॉइड करना आपके लिए बेहतर रहेगा।