आज 04 अक्टूबर दिन बुधवार, क्या कहते आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल….

मेष
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगी. सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके बहतरीन मैनेजमेंट के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसमे मुख्य आपका मैनेजमेंट बेहतर रूप से नजर आएगा. लगातार मिल रही सफलता के कारण व्यापारियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें।

छात्र अपनी बुक्स, नोट्स एवं अन्य सामग्री बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड़ गई हो. थाइरोइड की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे कण्ट्रोल करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा।

 

 

 

 

वृषभ
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही टाइम मैनेजमेंट भी करना चाहिए. सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य योग क बनने से बिजनेसमेन क हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है. कॉम्पिटिटिव और जनरल छात्र स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना आपके लिए कदापि उचित नहीं है।

अपनी समझ और हंसमुख स्वभाव से शादीशुदा जीवन में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें. खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बिमारी की चपेट में आ सकते है।

 

 

 

 

मिथुन
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने का प्रयास करें. कार्यस्थल पर टारगेट बेस्ड वर्क करते हैं. उन्हें फ़ोन के माध्यम से ही अपने नेटवर्क को एक्टिव रखने का प्रयास करना होगा. बिजनेस से सम्बंधित कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुर्गों से बिना विचार विमर्श किए फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है।

छात्र को जिन सब्जेक्ट के पढ़ाई में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं. “ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरू से बड़ा कोई दानी नही .”शादीशुदा जीवन में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी. नसों में खिंचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

कर्क
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. कार्यस्थल पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा. सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि बुधादित्य योग के बनने से इंटरेस्ट बिजनेसमेन ब्याज पर जो पैसा देते हैं उन्हें लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं।

प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी. परिवार के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा. इसके लिए आप जिम, वॉक और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं।

 

 

 

 

सिंह
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले. सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य योग के बनने से कार्यस्थल पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है. बिजनेसमैन को अपने कार्यो को पूरे करने के लिए अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा।

खिलाड़ी को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए. ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. घर की ज़रूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी लिस्ट बनाकर ही करें, अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको ध्यान योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए।

 

 

 

 

कन्या
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चितन बढेगा. कार्यस्थल पर लेडीज को-वर्कर्स से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें. बिजनेस को लेकर अति आत्मविश्वास करना ठीक नहीं है. इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए. कलाकार, खिलाड़ी और छात्र के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी।

मूड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर परिवार के साथ बाहर डिनर पर जाने का प्लान बना सकते हैं. डायबिटीज पेशेंट खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें शुगर न बढ़े इस बात का पूरा ध्यान रखें।

 

 

 

 

तुला
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है. कार्यस्थल पर आप अपने काम से सम्बंधित ज़रूरी डाटा को संभाल कर रखें. समय अनुकूल न होने पर बिजनेसमैन के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है. लेकिन धैर्य रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी।

नई पीढ़ी पर भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा. घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है. इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें. सेहत के मामले में जॉइंट पैन की समस्या रहेगी इसलिए वहीं पहले बताई जा चुकी बातों को फॉलो करें।

 

 

 

 

वृश्चिक
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में प्यार बढेगा. कार्यस्थल पर बॉस की ओर से दिए गए प्रोजेक्ट्स को समय से पूरे करने के लिए टीम की मदद लेनी चाहिए. बिजनेस में मिल रही सफलता से बिजनेस और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा।

साथ ही अगर आप किसी नए आउटलेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो श्राद्ध पक्ष के दौरान ऐसे कार्य नहीं किए जाते है. नई पीढ़ी का मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा. घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें, उसे निराश न लौटने दें. कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं।

 

 

 

 

धनु
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे होगा मानसिक तनाव. कार्यस्थल पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा. किसी खास प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट आने के कारण बिजनेसman को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं।

पॉलिटिशियन को अगामी चुनाव को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल होने के लिए वो अपनी जी-जान से जूट जाएंगे. भाई – बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

मकर
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य योग के बनने से नई जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमे आपका सिलेक्शन होने की पूरी संभावना है. बिजनेस लोन को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा मार्किट में आपकी छवि धूमिल हो सकती है।

कोच खिलाड़ी की हरकतों पर गौर करेंगे बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं. परिवार में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें।

 

 

 

 

कुंभ
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे मॉ की अच्छे सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें. कार्यस्थल पर आपका काम सीनियर और बॉस को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते है, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को कस्टमर की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए माल को स्टॉक करने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके कस्टमर की संख्या में वृद्धि होगी।

कॉम्पिटिटिव छात्र लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करें, तभी वह करियर की सही दिशा चुन सकेंगे. घर में साफ सफाई बनाए रखें, फ्रेंड्स और रिलेटिव कभी भी सरप्राइज देने के लिए घर आ सकते हैं. वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है. “संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार हैं।

 

 

 

मीन
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर आप अपना काम को समय से करने की कोशिश करें. नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा. बिजनेसमैन कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है।

छात्र का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें . इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा. इस दुनियां में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ मां ही कर सकती है.”स्वास्थ्य सामान्य है. आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होग।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *