कोरोना ब्लास्ट : उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ा 2402 कोरोना की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 17 लोगों की हुई मौत…..
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या आज फिर से अपना रिकॉर्ड तोड़ा है। पिछले 24 घण्टो में कोरोना के मरीजों में एक बार फिर से बहुत अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 2402 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है वहीं मरने वालों की संख्या 17 है तो आजतक के रिकॉर्ड में सबसे अधिक है। लोगों की मौत हुई है। बीते रोज भी प्रदेश में 2220 मामले सामने आए थे और 9 की मौत हुई थी।।
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोना मरीजो की संख्या में बड़ा ब्लास्ट हुआ फूटा है एक ही दिन में कोरोना के 2402 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज भी सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से और उसके बाद हरिद्वार जिले में हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा शाम 6:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर 19, चमोली 29, चंपावत 52, देहरादून 1051, हरिद्वार 539, नैनीताल 296, पौढ़ी गढ़वाल 76, पिथौरागढ़ 2, रुद्रप्रयाग 17, टिहरी गढ़वाल 39, उधम सिंह नगर 220 और उत्तरकाशी में 14 मामले आये हैं। प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 118646 पहुंच गई है जिसमें से फिलहाल 13546 एक्टिव केस हैं वहीं आज 17 मौतों के साथ टोटल मरने वालों की संख्या 1819 हो गयी है। वहीं आज 1080 लोग स्वस्थ हुए हैं।