उत्तराखंड में अब शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, बदल गया स्कूल खुलने और बंद होने का समय…..
देहरादून: राज्यान्तर्गत प्रारम्भिक स्तरीय विद्यालयों के संचालन समय के सम्बन्ध मे, उपर्युक्त विषयक शासनादेश सं0-896/XXIV-2 / 09/25 (36) / 2009 दिनांक 04 नवम्बर 2009 एवं शासनादेश सं0-741 / XXIV – नवसृजित / 18-25 (06)/2009-TC दिनांक 28 अगस्त, 2018 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा प्रदेश में संचालित विद्यालयों का संचालन समय ग्रीष्मकालीन में 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 7:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक तथा शीतकालीन में 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09:15 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
अतः इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि उक्त शासनादेशों में दिये गये निर्देशों के अनुरूप राज्य के प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन में 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तथा शीतकालीन में 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक शासन द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अक्षरतः अनुपालन करते हुए विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।