एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने किया कलियर थाने का निरीक्षण, पुलिस को दिए गश्त बढ़ाने के आदेश

 

 

 

 

 

रुड़की के पिरान कलियर थाने का हरिद्वार एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कलियर थाने के माल खाने के साथ-साथ पुलिस को सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के निर्देश दिए साथ ही बारीकी से निरीक्षण भी किया इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कोरोना से संबंधित भी जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड में अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देते हैं इसलिए निरंतर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए इस दौरान एसपी देहात को थाने में रिकॉर्ड का रख-रखाव सही मिला आगामी कुंभ को लेकर भी निर्माण कार्य और लंबित विवेचना के निस्तारण के निर्देश दिए गए कलियर को देखते हुए यातायात के नियमों का पालन और संचालन कराने के भी निर्देश दिए गए

इस दौरान उन्होंने कहा की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाए जो कैमरे खराब हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए। एसपी देहात ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर विशेष नजर रखी जाए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया जाए ताकि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लग सके उन्होंने कहा कि कलियर थाना क्षेत्र में ठंड के मौसम में बड़े पैमाने पर खनन माफिया और वन माफिया बेहद सक्रिय हो जाते हैं जिन पर पुलिस को गंभीरता से नजर रखनी है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने थाने का बारीकी से निरीक्षण करते हुए माल खाने और जीडी का भी बारीकी से निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइज के प्रयोग करने के भी सख्त निर्देश दिए इतना ही नहीं बाहर से आने वाले लोगों से भी मास्क का प्रयोग सख्ती से कराने के आदेश दिए इस मौके पर मंगलौर कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला,धनोरी चौक्की प्रभारी यशवंत सिंह खत्री,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *