उत्तराखंड के पहाड़ में आग का तांडव जारी, पिथौरागढ़ में वनाग्नि से खाक हुआ इंटर कॉलेज का भवन
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में जंगलों की आग अमूल्य वन संपदा के साथ अब इंसानी बस्तियों व सामाजिक संस्थाओं को भी चपेट में ले रही है। पिथौरागढ़ में भी आग का तांडव मचा है। यहां गंगोलीहाट का एक स्कूल भवन आग से खाक हो गया है।
पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती सिलपाटा, धनौड़ा के जंगल भी जल रहे हैं। तहसील बंगापानी के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं। ओगला, जौरासी, कनालीछीना, डीडीहाट, नारायण नगर, सानदेव इलाके के जंगल भी जल रहे हैं। सोमवार को जंगल की आग राजकीय इंटर कॉलेज तामानौली तक पहुंच गई। इस बीच विद्यालय का निर्माणाधीन भवन आग की चपेट में आ गया।
आग ने विदद्यालय के पुराने कार्यालय चपेट में लिया और भवन जलकर राख हो गया। स्कूल स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों व विद्यालय स्टाफ ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए, मगर तब तक विद्यालय का नया भवन जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि स्कूल के आसपास आग से जनहानि नहीं हुई।