आज खानपुर विधायक चैंपियन ने किया 9 करोड़ रुपए के 13 स्वीकृत निर्माण कार्यों का शिलान्यास…
रूड़की। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास फीता काटकर किया। विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली 13 सड़कों का निर्माण कार्य 9 करोड़ करोड़ की लागत से किया जाएगा।
नंदा कॉलोनी में 55 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और देव भूमि में उनके जनपद हरिद्वार में कुंभ 2021 में चल रहा है साथ उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 9 करोड़ रुपये की लागत से 13 सड़कों का शिलान्यास किया है।
उन्होंने कहा कि यह सभी सड़के 2020-21 राज्य योजना से बनाई जाएंगी। जिला पंचायत सदस्य कुंवरानी देवयानी ने कहा कि उनके द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से पहले ही क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। उनका लक्ष्य मात्र क्षेत्र की जनता का सेवा करना और क्षेत्र का विकास करना है
इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने हमेशा से क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दिया है और अब वह क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान देते हुए क्षेत्र का विकास कर रहे हैं इस दौरान कार्यक्रम में लंढौरा मंडल भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कविता रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता हमेशा से ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ रही है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उनको अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उनके साथ रहेगी।
इस अवसर पर सुमन खत्री, ओमवती देवी, दीपा पटवाल, अनीता बिष्ठ, कृष्णा पटवाल, कप्तान सिंह राठी ,मदन सिंह नेगी, अनुज रावत ,मोहब्बत अली आदि क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।