कोरोना अपडेट::उत्तराखंड में कोरोना के 1333 नए मामले-8 की हुई मौत-देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक संख्या……..

हरिद्वार । उत्तराखंड में पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 1333 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 8 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में वर्तमान में 7323 कोरोना के मरीज उपचाराधीन हैं। बीते रोज भी प्रदेश में 1233 मामले सामने आए थे।।

उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ी बढ़ोत्तरी हुई है एक ही दिन में कोरोना के 1333 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 582 मरीज केवल राजधानी देहरादून में ही हैं।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा शाम 6:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर 8, चमोली 9, चंपावत 7, देहरादून 582, हरिद्वार 386, नैनीताल 122, पौढ़ी गढ़वाल 49, पिथौरागढ़ 2, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी गढ़वाल 44, उधम सिंह नगर 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले आये हैं। प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 108812 पहुंच गई है जिसमें से फिलहाल 7323 एक्टिव केस हैं वहीं आज 8 मौतों के साथ टोटल मरने वालों की संख्या 1760 हो गयी है।

 

हरिद्वार में आज 372 मामले…

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में आज कोरोना के 372 मामले सामने आए हैं जिसमें से हरिद्वार अर्बन में 118 बहादराबाद 50,नारसन 2, लक्सर 7 खानपुर 1, रुड़की 106, भगवानपुर 24 और अन्य जिलों के 64 लोग कोरोना पॉजिटिव बताये गए हैं। इसके साथ ही जिले में अब एक्टीव मरीजों की संख्या 802 हो गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *