उत्तराखंड में यहाँ खेत की मट्टी लेकर किसान पहुंचे गोलज्यू दरबार, रैरा के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों प्रॉपर्टी डीलर……
हल्द्वानी: हल्द्वानी में आज रेरा और विकास प्राधिकरण के विरोध में गौलापार क्षेत्र के किसानों एवं प्रोपर्टी डीलरों ने अपनी जमीनों की मिट्टी मटकी में रखकर रैली निकाली, साथ ही हीरा नगर स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे और वहां पर भगवान गोलज्यू के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान किसानों एवं प्रॉपर्टी डीलरों ने प्राधिकरण पर मनमानी करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि यहां पर छोटी जोत के किसान हैं और यहां की भौगोलिक परिस्थितियां कुछ अलग है, ऐसे में प्राधिकरण और रैरा को नियमों में शिथिलता देनी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके,
इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा रैली को शांतिपूर्वक निकालने के बीच पुलिस फोर्स तैनात की गई, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि आज किसानों के द्वारा यह रैली निकाली गई है, ऐसे में उनके जो भी सुझाव है। उनका शासन स्तर पर भेजा जाएगा और जल्दी इसका हल निकलेगा, इस दौरान सीओ भूपेंद्र धोनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक समेत कई चौकी इंचार्ज एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।