उत्तराखंड में यहाँ भारी बारिश में रिजॉर्ट मे घुसा मलबा पांच लोग दबे…..
ऋषिकेश: दिनांक 13/14.08.2023 को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मोहन चट्टी के पास मलवा आने से जोगियाना गांव (Resort Night in Paradise) में एक परिवार मलवे की चपेट में आकर दब गया है। जिसमें कुल छ: व्यक्ति थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला मय फोर्स एवं एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचे।
जिसमें से एक बच्ची कृतिका वर्मा (उम्र-10 वर्ष) पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। जिलाधिकारी पौड़ी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे स्वंय मौके पर पहुँचनें वाले है।
कमल वर्मा (उम्र 39 वर्ष) Huda सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा।
निशा पत्नी कमल वर्मा उम्र 37 वर्ष
निर्मित पुत्र कमल वर्मा उम्र 11वर्ष
4.मोंटी वर्मा उम्र 24 वर्ष
एक व्यक्ति का नाम पता नामालूम