उत्तराखंड के भगीरथी टॉप में एवलांच आने के कारण टीम का एक सदस्य की मौत हो…..

देहरादून: हिमालयन ड्रेम ट्रेक उत्तरकाशी की ओर से ट्रैकिंग पर गए 27 सदस्यों का दल गया था। यह दल भगीरथी टॉप में एवलांच आने के कारण टीम का एक सदस्य की मौत हो गई।

22 जून से 13 जुलाई तक की अनुमति ट्रैक पर जाने की गंगोत्री नेशनलपार्क से मिली थी।

लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते यह ट्रैक ट्रैकिंग पर गया था। भगीरथी टॉप पर एवलांच आने से एक हेल्पर संजय राणा निवासी कामर तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी की मौत हो गई । शव को भोजवासा लाया गया।

जिला प्रशासन और गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन पर सवालियानिशान खड़े हो रहे हैं । मौसम का अलर्ट आने के बाबजूद पार्क प्रशासन ट्रैक पर जाने अनुमति दे रहा हैं । प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

09 भारतीय पर्वतारोही के साथ उक्त एजेन्सी के 3 HAP 01 कुक, 2 हेल्पर व 12 पोटर्स सहित कुल 27 पर्वतारोहीयों को उक्त पीक पर जाने की अनुमति दी गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *