उत्तराखंड में करन महारा ने क्या लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप ,कह दी बड़ी बात…..
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए साफ कहा कि वहा ज्यादातर लोग जो पलायन कर चुके हैं वो ज्यादातर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी हैं उनके अनुसार ये बीजेपी की सुनियोजित साजिश हैं ताकि तुस्टीकरण हो सके लेकिन बीजेपी की इस साजिश से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम खराब हुआ हैं।
सरकार की अनुशासनहीनता और अनुभवहीनता साफ नजर आई, 2024 के लिए प्री प्लान तरीके से किया गया काम : करण माहरा।
बीजेपी सरकार और संगठन दोनो पुरोला मामले में संलिप्त: माहरा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की छवि हुई है खराब। पुरोला मामले को गल्फ देशों ने भी उठाया। पुरोला में घर छोड़ने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े है। माहौल बिगाड़ने के लिए छोड़े गए घर।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का बयान। पुरोला विधायक का इस्तीफा ले सरकार। धारा 144 को नहीं मानकर महा पंचायत की बात कही। कांग्रेस किसी धर्म की महा पंचायत के पक्ष में नहीं। संविधान के हिसाब से देश चले।