देखिए देश के नए संसद भवन की तस्वीरें, सांसद बोले देश की आशाओं, आकाक्षाओं और अपेक्षाओं का केंद्र है नया संसद भवन…..
देहरादून: नए संसद भवन के उद्घाटन मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी दिल्ली में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संसद की नई इमारत के साथ नए भारत का उदय हुआ है।
गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए आज देश विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनने की राह है। यह नया संसद भवन भारत के लोकतांत्रित मूल्यों के संरक्षण के साथ ही देश की अखंडता, एकता और सबका साथ-सबका विकास का मूल ध्येय को पूरा करते हुए देश की प्रगति का साक्षी बनेगा।
डा. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश भविष्य की नई इबारत लिख रहा है। नए संसद भवन का उद्घाटन देश के लिए एतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। यह देश की आकाक्षाओं, आशाओं और अपेक्षाओं का ऐसा केंद्र के रूप में देश को नए मुकाम पर लेकर जाएगा।
डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो संदेश जारी कर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने बहुत कम समय में नए ससंद भवन को तैयार किया। यह नया संसद भवन देश के चौहुंमुखी विकास का केंद्र बनेगा।