उत्तराखंड में अब थार के टशन पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, गंगा में गाड़ी उतार कर हुडदंग करना पडेगा भारी……
हरिद्वार: गंगा में गाड़ी उतार कर हुडदंग करना पड़ा भारी। गंगा नदी में मैली गाड़ी धोने/चलाने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज। हुडदंगियो का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में किया चालान।
मां गंगा की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी, उसकी मर्यादा से खिलवाड़, बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी
कोतवाली नगर।
आपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा नदी मे कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई साथ ही वाहन भी किया गया सीज।
चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए चण्डीचौक के पास नील धारा नदी मे हुडदंगियो द्वारा अपनी थार कार को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था
इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। सभी लोगो को आपरेशन मर्यादा का पालन करते हुये चेतावनी दी गयी दी गयी कि देवभूमि मे आना है तो मर्यादाओ का पालन किया जाये।