उत्तराखंड में अब धामी कैबिनेट का जल्द हो सकता हैं विस्तार, बीजेपी अध्यक्ष बोले एक दौर की हो चुकी हैं चर्चा…..
देहरादून: धामी सरकार में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान के साथ एक दौर की बातचीत हो गई हैं।
माना जा रहा हैं कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट के बाद ये फैसला संभव हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं हैं कि क्या चारो पदों क़ो भरा जाएगा या फिर एक दो खाली छोड़ दिए जाएंगे।
सूत्रों कि माने तो मंत्री के रूप में खजान दास, विशन सिंह चुफाल के नाम भी उठ रहें हैं ऐसे में किसकी लौटरी खुलती हैं ये वक्त बताएगा खजान दास का नाम इसलिए पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा हैं क्यूंकि चन्दन राम दास दलित नेता थे ऐसे में अब किसी दलित नेता क़ो ही पार्टी जिम्मेदारी सौपना चाहती हैं ऐसे में खजान दास सही उम्मीदवार हैं।
वही बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी माना की मंत्रिमंडल विस्तार क़ो लेकर चर्चा जारी हैं उनके अनुसार सीएम धामी ने दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ एक दौर की चर्चा कर लीं है।
वही 15 मई के बाद फिर इसपर पार्टी अलाकमान चर्चा करेंगी वही महेंद्र भट्ट के अनुसार पार्टी ने बागेश्वर उपचुनाव के लेकर भी तैयारी तेज कर दी है उनके अनुसार जैसे ही चुनाव निर्वाचन आयोग चुनाव घोषित करेगा हम भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे।