उत्तराखंड में देहरादून को यूपी से जोड़ने वाला दर्रारीट बार्डर एक महीने के लिए बंद, ये है वजह..
देहरादून: पछवादून को यूपी से जोड़ने वाला दर्रारीट बार्डर एक महीने के लिए बंद, डीएम ने जारी किया आदेशमार्ग बंद हो जाने से यात्रा सीजन में दिल्ली व यूपी से आने वाले यात्रियों को सहारनपुर जनपद के गंदेवड से हथिनीकुंड बैराज होते हुए पहले हिमाचल के पांवटा साहिब आना पड़ेगा।
यह कदम उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर बन रहे स्वागतद्वार के निर्माण के लिए उठाया जा रहा है। इस संबंध में जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैंउप जिलाधिकारी विकासनगर ने बताया कि स्वागतद्वार की सैटरिंग के कारण यह कदम उठाया जा रहा है।
बताते चलें कि मार्ग बंद हो जाने से यात्रा सीजन में दिल्ली व यूपी से आने वाले यात्रियों को सहारनपुर जनपद के गंदेवड से हथिनीकुंड बैराज होते हुए पहले हिमाचल के पांवटा साहिब आना पड़ेगा इसके बाद वह उत्तराखंड में प्रवेश कर पाएंगे।